आगमी त्योहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता निर्देशानुसर पेटलावद एसडीओपी सोनू डावर व थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंग गड़रिया के नेतृत्व में पेटलावद पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला जो विभिन्न मार्गों से गुजरा। थाना प्रभारी सुरेन्द्रसिंग गड़रिया ने बताया कि आगामी दिनों में सभी त्योहार है सब मिलजुलकर त्योहार मनाने कोई भी हुड़दंग न करे शहर में शांति बनाए रखने के लिए फ़्लैग मार्च निकाला गया। अगर आपको कही भी कोई घटना होने का अंदेशा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।