पानी के होद में पसरी गंदगी।
तपती धूप में पशुओं को नही मिल रहा पीने का पानी।
करवड़ से विनोद शर्मा
ग्राम पंचायत करवड़ मे बने पानी का होद की बात कर रहे हे जहां पनघट पर एक होद बना हुआ है उसमें कई दिनों से न तो सफाई हुई और न ही कई दिनों तक वाटर मैन द्वारा उस होद मे पानी नही भरा जाता हे जिसके कारण इस भीषण तपती गर्मी से परेशान जानवरों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता यह होद मैं इतनी गंदगी वह कंजी हो रही है परंतु इस पर किसी का भी ध्यान सफाई पर नहीं जा रहा है ग्रामीणों का कहना है की एक ही होद बना हुआ है गांव में जिससे गांव के जानवर आकर पानी पीते हैं परंतु पानी का होद खाली होने से पशुओं को समय पर पानी नहीं मिल पाता