आज दिनांक 14.04.2022 को भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती ओर आचार्य भगवंत पूज्य श्री उमेश मुनि जी म.सा की 68वी दिक्षा जयंती पर कल्याणपुरा सकल श्री संघ के द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकली गई और साथ मे नारो के जय जय कार करते हुए जैन मंदिर पहुचे जहां पर छोटे छोटे बच्चो द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई और महिला मंडल में गीतिका प्रस्तुति की गई इस दौरान संचालक अरुण जैन ने किया ।।।