थांदला रोड़ से बजरंगगढ़ के मध्य रेल्वें पुलिया के निकट रेल्वें ट्रेक के मध्य किसी अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली। घटना स्थल को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने से युवक के सिर पर गहरी चोट आई है जससे उसकी मौत हुई हो। आरपीएफ के जवान मौके पर पहुँचे और थांदला पुलिस थाने को सूचित किया परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है जबकि घटना कल शाम की बताई जा रही है। सूत्रों ने रेल्वें सुरक्षा समिती से सम्पर्क कर जानकारी दी जिससे समिति सदस्यों ने दूरभाष से तत्काल थांदला पुलिस थाने पर सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया गया।