कल्याणपूरा
कल ग्राम कल्याणपूरा में स्वेक्छीक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है ब्लाक मेडिकल आफिसर भुवानसिंह डावर ने बताया कि कल सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे समस्त नागरिकों ओर संस्थाओं से अपील करते है कि आगे आए ओर रक्तदान खुद भी करे ओरो से भी करवाए क्यो की आपके रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपूरा