विनोद शर्मा
आज ग्राम करवड़ में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है जय मां अंबे के मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी जगमगाती लाइटों से पूरे मंदिर को सजाया गया है
आज नवरात्रि के चौथा दिन जय मां अंबे मंदिर पर फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमें छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बालक व बालिकाओं द्वारा अलग-अलग वेशभूषा मैं बनकर आई कोई अंबे माता बनकर तो कोई राधा कृष्ण ऐसे कई रूप अलग-अलग बनकर आए फैंसी ड्रेस के बाद बड़ी बालिकाओं द्वारा डांडिया रास खेला गया इस डांडिया रास को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग जय मां अंबे मंदिर पर एकत्रित हुए उसके बाद जय मां अंबे की आरती के बाद प्रसादी वितरण की गई जय मां अंबे समिति के अध्यक्ष भमरसिंह सिसोदिया व उपाध्यक्ष संतोष पाटीदार व जय मां अंबे समिति के सभी सदस्य मौजूद थे