पकड़ लो हाथ,बनवारी,नही तो नय्या डूब जाएंगी, सुनोगे आप ही मोहन, ओर हम किसको सुनाएंगे।
गायक बंटी सोनी मक्सी ने भजनों के माद्यम से कीर्तन में शमा बांधते हुए बाबा खाटू श्याम की महिमा गाकर श्रोताओ को भाव विभोर किया।
दीपक वाल्गे निसरपुर
फाल्गुन माह की एकादशी पर्व पर निसरपुर बाबा खाटू श्याम मंदिर दरबार मे भक्तो द्वारा फ़ाग महोत्सव मनाया जा रहा इस महोत्सव के अंतर्गत फाल्गुनी माह में ग्यारस पर बाबा खाटू श्याम का कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें मालवा के भजन गायक बंटी सोनी मक्सी ने व गायिका कृपाजी पटेल होशंगाबाद द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुती दी गई । बाबा की महिमा इतनी हो रही कि स्थानीय हो या बाहरी क्षेत्रवासी हर कोई निसरपुर खाटू धाम दर्शन करने बड़ी संख्या में पहुच रहा है। यहाँ प्रत्येक ग्यारस पर्व पर यह जनसैलाब उमड़ रहा है वही फाल्गुन मेले का भी आनंद ले रहे है