विश्वकर्मा मंदिर में हुई फाल्गुन की शुरूआत
पंचाल समाज बालिका मंडल की ओर से मनाया गया फागोत्सव,
महिलाओं ने रंगों और फूलों से होली खेली
मेघनगर- पंचाल समाज बालिका मंडल ने विश्वकर्मा मंदिर परिसर में फागोत्सव में गीत गाती बालिकाओं ने फूल गुलाल की होली खेल फागोत्सव मनाया।बालिकाओं ने श्रीकृष्ण के बालस्वरुप के साथ रंगों व फूलों से होली खेली व फाल्गुन के गीत गाए। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में पहुंची समाज सेविका श्रीमती आरती भानपुरिया में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान भानपुरिया ने कहा कि फागुन महाेत्सव हर वर्ष फागुन का महीना आते ही सारा वातावरण जैसे रंगीन हो जाता है और हो भी क्यों न, रंगों के त्योहार ‘होली’ की बारी जो रहती है। पीली चूनर ओढ़े प्रकृति और जाति भेद, ऊँचनीच, अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर मित्रता और भाईचारे का त्योहार होली उत्सव धूम धाम से मनाना चाहिए।
ये रहे उपस्थित…पंचाल समाज बालिका मंडल से मयूरी , नेहा , निधि , कामिनी , रिंपल , कीर्ति , वंशिका , मान्यता एवं पंचाल समाज मेघनगर की समस्त महिला मंडल उपस्थित रही।