बामनिया में 17 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन।
सुनिल डामर
बामनिया में 17 मार्च को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। होली के रंग कवियों के संग हास्य धुरंधरों का महाजमावड़ा होगा।जिसको लेकर अंबिका मंदिर चौराहे पर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।इस कवि सम्मेलन में देशभर के कवि सम्मिलित हो रहे।सम्मेलन 17 मार्च को रात्रि 8 बजे अंबिका मंदिर पर होगा। सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि हरिश हंगामा हास्य रस कवि,साधना चौहान श्रृंगार रस कवित्री इंदौर, सुरेश बम शाजापुर,डॉ नम्रता श्रीवास्तव कवित्री भोपाल,श्री कुशाल सिंह अगर,दिपक हदयेश निंबाहेड़ा राजस्थान, शिवशंकर राजस्थानी, गिरीराज गंभीर सिंगोली, तेजपाल तेजा बड़नगर, सचिन निडर खाचरोद आदि कवि आयोजन में सम्मिलित होंगे।