भगोरिया पर्व पर ढोल मांदल की थाप पर थिरके आदिवासी अंचल के युवक युवतियां एवं जनप्रतिनिधि
वॉइस ऑफ झाबुआ खबर अमझेरा आनंद सिंह सोलंकी- अमझेरा में आज शुक्रवार को आदिवासी लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आदिवासी युवा युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में झूमते गाते नजर आए दोपहर में थाना परिसर के मैदान में पारंपरिक वेशभूषा में मादल अपने दलों के साथ में नृत्य करते हुए नजर आए वही नृत्य दलों में कांग्रेस व भाजपा के झंडे लेकर झूमते गाते नजर आए इस बार जगह की कमी के कारण भगोरिया हाट में दुकानों की कमी देखी गई जिसमें बड़े झूले नही आए पर बच्चों के खिलौने झूले चकरी मिक्कीमाउस पर भीड़ नजर आई इस अवसर पर भाजपा व कांग्रेस के साथ हिंदू संगठनों के द्वारा मांदल टीमों का स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर कांग्रेस के गंधवानी विधायक उमंग सिंगार सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल भी मौजूद रहे साथ ही भाजपा से रवि पाठक, धर्मेंद्र मंडलोई, सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी स्वागत मादल टीमों को किया गया इस अवसर पर एस डी एम बी एस कलेश, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा एवं थाना प्रभारी कमल सिंह पवार सहित थाना अमझेरा का पुलिस स्टाफ मुस्तैद रहा