बीमारी से तंग आकर फांसी के फंदे से लटका युवक।
नानपुर से जितेन्द्र प्रसाद वाणी
समीपस्थ ग्राम अजन्दा के अनसिंग फलिया निवासी जामसिंग पिता हेमता उम्र 50वर्ष ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगा ली !
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर थानांतर्गत अजन्दा मे 50वर्षीय जामसिंग ने अपने घर से 50मीटर की दुरी पर आम के पेड़ से लटकर फांसी लगा ली !मृतक जामसिंग की दो लड़की व दो लड़के है !जामसिंग ने सुबह 4 बजे के आसपास फांसी लगा ली !नानपुर पुलिस मौका मुआयाना कर लाश को उतारकर नानपुर स्वास्थ केंद्र परलाकर पीएम कर मृतक का शव परिजनों को सोंप दिया गया !बताया जाता है की जामसिंग काफ़ी दिनों से बीमार था !परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है !पुलिस ने मर्ग कायमी कर जांच प्रारम्भ कर दी है !