झाबुआ डॉ अभय ओहरी को हाई कोर्ट से मिली जमानत By निकलेश डामोर - January 25, 2023 890 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp Telegram निलेश डावर 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर बिलपांक धराड़ (रतलाम) में सांसद गुमान सिंह डामोर के काफिले पर हिंसा के आरोप में डॉ अभय ओहरी सहित 18 लोग के ऊपर प्रकरण दर्ज किया गया था, लंबे समय बाद डॉ अभय ओहरी को आज हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।