सुनिल डामर
शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलावड़ा में आनन्द उत्सव मनाया गया।जिसमें ग्राम शा.मा.वि. नौगावां नगला,शा.उ.मा.वि.कुकडीपाडा व शा.मा.वि.तलावडा के तीनों पंचायत व विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि,व कुकडीपाडा सकूंल प्राचार्य लक्ष्मण सिंह कटारा के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।साथ ही डीजे की धून पर स्कूली बच्चों के साथ ही जनप्रतिनिधि व शिक्षकों ने नाचकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर आनंद उत्सव मनाया।इस दौरान ग्राम पंचायत तलावड़ा सरपंच प्रतिनिधि कमलेश गेहलोत,कुकडीपाडा सोहन कटारा,जनपद प्रतिनिधि सुनिल गेहलोत व तीनों पंचायत के सचिव,शिक्षक व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।