पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया

102

 

 

बामनिया:-पुलिस अधीक्षक अगम जैन आज अचानक देर शाम बामनिया पहुंचे व नगर का भ्रमण किया।इस दौरान चौकी प्रभारी अशोक बघेल भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक अमरगढ़ रोड,नारेला रोड,रतलाम रोड पहुंचे जहां पर आम जनता से रूबरू होकर उनकी समस्या जानी।

जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया कि वर्तमान में चौकी पर बल की कमी चल रही थी।वहीं आज आदेश में दो ओर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होने से पुलिस बल कम हो गया जिससे बढ़ाने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक की आने खबर जैसे ही लगी,वैसे ही शराब का अवैध कारोबार करने वालों में अफरा तफरी मच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here