@वॉइस ऑफ झाबुआ
जिले के थांदला तहसील के ग्राम पंचायत भामल के रूपारेल फलिए के रहवासीयो की कुछ सालो की सुबह धुले के गुबार से शुरू होती हुई रात के खर्राटे तक धुले में गुजरती थी,वही इस बार भामल पंचायत के नए उपसरपंच राजू डांगी ने पंचायत और पीड़ित ग्रामीणों के सहयोग से लगातार थांदला एसडीओ और जिला कलेक्टर को इस समस्या को लेकर अवगत कराया वही जिला कलेक्टर को पहले मंगलवार क्रेशर मशीन बंद को लेकर एक आवेदन दिया था उसके बावजूद सबंधित विभागीय अधिकारी ने मौके पर जाकर सबंधित ठेकेदार की क्रेशर मशीन पर जाकर पंचनामा बनाया था वही अधिकारी की लीपापोती के चलते मशीन फिर से चालू हो गई थी वही दूसरे मंगलवार को फिर ग्रामीणों द्वारा फोटो सहित एक आवेदन फिर कलेक्टर को जाकर जल्द ही बंद कराने का बोला वही मामले में जिले की संवेदन शील कलेक्टर ने तत्काल ही सबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए वस्तु स्थिति देख कर कार्यवाही करने का बोला था,वही मामले में पहुंचे अधिकारी ने उक्त क्रेशर से उड़ने वाले धुएं और फसलों की बर्बादी देखने के बाद पंचनामा बनाते हुए क्रेशर मशीन को बंद करते हुए सील कर दिया,उक्त क्रेशर मशीन के बंद होने से बच्चो से लेकर बुजुर्गो ने राहत की सांस ली है,क्रेशर मशीन बंद होने से ग्रामीण जन और भामल उपसरपंच राजू डांगी द्वारा एक धन्यवाद पत्र जिला कलेक्टर को देते हुए कहा की आपके सहयोग और जन भावना को देखते हुए ही क्रेशर मशीन बंद हुई,वही ग्रामीणों ने कलेक्टर को पुनः निवेदन किया हे की भविष्य में उक्त क्रेशर मशीन चालू करने का आदेश नही दे।