रिंगनोद :- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद पर 16 जनवरी सोमवार को विशाल नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन जिला अंधत्व निवारण समिति धार, जीवन ज्योति नेत्र चिकित्सालय मेघनगर, प्रेस क्लब रिंगनोद एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ धार के संयुक्त तत्वावधान में रखा गया जिसमें 230 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर द्वारा किया गया जिसमें 46 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण हेतु मेघनगर भिजवाया गया मरीजों को दवाइयां, चश्मे, ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। यह शिविर डॉ शीला मुजाल्दा CBMO सरदारपुर, डॉक्टर सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अनिल पाटीदार शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ ऋषभ सतपुड़ा, चौकी प्रभारी रिंगनोद प्रशांत पाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन राठौर तथा लघु वेतन कर्मचारी संघ धार के जिलाध्यक्ष दंगल दास बैरागी ने मां सरस्वती के फोटो पर पूजा, अर्चन, माल्यार्पण कर प्रारंभ किया। इस नेत्र शिविर में स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ व आशा कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।