दिलीपसिंह भूरिया
जिले में विगत सप्ताह पूर्व बंगालियों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और राजस्व और पुलिस विभाग की सयुक्त करवाही आज प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग का ढोंग बनकर रह गई है इक्का दुक्का बंगालियों पर कार्यवाही करने के बाद कई बंगालियों पर रिपोर्ट दर्ज करवाने और उनसे जप्त दवाइयों और समान को भी कहा फेंका गया उसका भी पता नही है ।बंगालियों पर दिखावे की कार्यवाही करने के बाद खुद बंगाली सड़को पर बोलते घूम रहे है की अब हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकते क्योंकि हम सभी ने राजस्व और प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य विभाग को मोटी रकम दी है जिसके बदले प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हमको खुली छूट दी है हॉस्पिटल और क्लिनिक खोलकर इलाज करने की ओर बाद में हम से प्रधासनिक अधिकारियों ने मासिक बंदी चालू करवाने का बोलकर सारी दुकानें खोलने का बोल दिया है विशेष सूत्रो से खबर मिली है की स्थानीय सभी तहसीलदार बीएमओ और सीबीएमओ ने एक योजनाबद्ध तरीके से दुकानें बंद करवाने की कार्यवाही बंगालियों को सूचना देकर की ।और अब आगे उनकी सारी दुकानें खुली करवा दी और रोजाना या मासिक बंदी लेकर ही सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल खोलने का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने बोल दिया है जिससे आज हम सभी एक साथ पूरे जिले में क्लिनिक और हॉस्पिटल खोलकर बैठे है ।और आगे से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कभी भी इन बंगालियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करेगा साथ ही इनको कोई परेशान करेगा उस पर कार्यवाही करेंगे जिससे आज से बेखौफ होकर सभी जिले भर के बंगालियों ने जिला कलेक्टर के आदेश को और प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ठेंगा दिखा दिया और अपने अपने हॉस्पिटल और क्लिनिक बेखौफ खोल दिए है ।।