बंगालियों ने मोटी रकम चुका कर अपनी मौत की दुकानें फिर से की चालू

163

 

दिलीपसिंह भूरिया

जिले में विगत सप्ताह पूर्व बंगालियों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और राजस्व और पुलिस विभाग की सयुक्त करवाही आज प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग का ढोंग बनकर रह गई है इक्का दुक्का बंगालियों पर कार्यवाही करने के बाद कई बंगालियों पर रिपोर्ट दर्ज करवाने और उनसे जप्त दवाइयों और समान को भी कहा फेंका गया उसका भी पता नही है ।बंगालियों पर दिखावे की कार्यवाही करने के बाद खुद बंगाली सड़को पर बोलते घूम रहे है की अब हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकते क्योंकि हम सभी ने राजस्व और प्रशासनिक तथा स्वास्थ्य विभाग को मोटी रकम दी है जिसके बदले प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हमको खुली छूट दी है हॉस्पिटल और क्लिनिक खोलकर इलाज करने की ओर बाद में हम से प्रधासनिक अधिकारियों ने मासिक बंदी चालू करवाने का बोलकर सारी दुकानें खोलने का बोल दिया है विशेष सूत्रो से खबर मिली है की स्थानीय सभी तहसीलदार बीएमओ और सीबीएमओ ने एक योजनाबद्ध तरीके से दुकानें बंद करवाने की कार्यवाही बंगालियों को सूचना देकर की ।और अब आगे उनकी सारी दुकानें खुली करवा दी और रोजाना या मासिक बंदी लेकर ही सभी क्लिनिक और हॉस्पिटल खोलने का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने बोल दिया है जिससे आज हम सभी एक साथ पूरे जिले में क्लिनिक और हॉस्पिटल खोलकर बैठे है ।और आगे से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कभी भी इन बंगालियों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करेगा साथ ही इनको कोई परेशान करेगा उस पर कार्यवाही करेंगे जिससे आज से बेखौफ होकर सभी जिले भर के बंगालियों ने जिला कलेक्टर के आदेश को और प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ठेंगा दिखा दिया और अपने अपने हॉस्पिटल और क्लिनिक बेखौफ खोल दिए है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here