VOICE ऑफ झाबुआ से दिव्यांशु पाटीदार
करवड़ :- स्थानीय आज़ाद क्लब करवड़ के तत्वावधान में दुसरा तहसील स्तरीय K .P. L . ( करवड़ प्रीमियर लीग ) का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर से खेल मैदान करवड़ में आयोजित होगा जिसमें 6 टीम भाग लेंगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 6 टीमो के मालिक के द्वारा बोली लगा कर खरीदा गया। जिसमें ये सभी आयोजन का प्रथम इनाम 41000 ( वन्देमाराम gurp) द्वारा, दृतीय इनाम 31000 ( बिरसा आबा ग्रुप ) द्वारा, तृतीय 21000 ( गौतम ग्रुप पेटलावद) द्वारा, चतुर्थ इनाम 11000( शाबिर मंसूरी बामनिया) द्वारा, मैन ऑफ दी सीरीज 3100 शेलेन्द्र सिंह राठौर उपसरपंच गंगा खेेड़ी द्वारा, मेन ऑफ दी मैच फाइनल 2100 यशोदा ऑटो पॉट्स द्वारा, बेस्ट बोलर 2100 अंतर सिंह गामड़ द्वारा बेस्ट बैट्समैन 2100 अखण्ड राणावत की ओर से दिया जाएगा।
टूर्नामेंट के सभी मैच में मैन ऑफ दी मैच महेश गामड़ की ओर से सभी टीमो को लंच राजीव जी पाठक की ओर से
इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग ग्राम पंचायत करवड़ पुलिस चौकी करवड़ अनन्त मांडोत नरेंद्र पाटीदार ओर से दिया जाएगा क्लब के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता की तैयारी शरू कर दी है समस्त ग्राम निवासी करवड़ ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने की अपील की गई।