नल जल योजना ने बिगाड़ी नगर की कायाकल्प,नल जल योजना का कार्य चल रहा कछुए की चाल

344

पियुष राठौड़ झकनावदा

झकनावदा – सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल जल योजना ग्राम झकनावद वासियों के लिए मुसीबत बन चुकी है लापरवाह ठेकेदार द्वारा कछुआ चाल से कार्य करने से सुविधा मुसीबत बनती नजर आ रही है जिस और ठेकेदार का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है ठेकेदार द्वारा जेसीबी वाइब्रेटर मशीन द्वारा सड़क खुदाई की गई जिससे झकनावदा ग्राम पंचायत की पुरानी लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण से झकनावदा नगर में ग्राम पंचायत द्वारा नल में पानी सप्लाई करने पर जगह-जगह व्यर्थ पानी बहता रहता है जिसे ठेकेदार द्वारा दुरस्त नहीं की गई
*सड़कें ठीक करने की ओर ध्यान नहीं*
कई माह पूर्व नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा पक्की सड़कों की खुदाई कर पाइपलाइन डाली गई जिसमें बीच सड़कों पर प्लास्टिक के पाइप बाहर निकाल राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है सड़कों को ठेकेदार द्वारा कई माह बीत जाने पर भी पुनः पक्की सड़क नहीं सुधारी गई है ग्रामीणों को चिंता है कि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की तरह ग्राम झकनावदा में भी शासन की यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट ना चड़ जाए
लापरवाह ठेकेदार पर प्रशासन कार्यवाही क्यों नहीं करती
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में देखें तो नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है जहां लाइन बिछाकर टंकी रखकर कार्य पूर्ण कर दिया गया है किंतु नलों में पानी ग्रामीणों को आज तक नसीब नहीं हुआ है ना ही ऐसे लापरवाह ठेकेदारों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here