बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव में घुसकर बेकसूर मासूमों के साथ मारपीट
निलेश डावर
देर रात ग्राम बलेडी में जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा द्वारा अपने स्टाफ के साथ आकर बेकसूर और मासूम बच्चों के साथ मारपीट की गई, घसीटा गया, गालीगलोच भी की गई जिनका कोई दोष नहीं था, इस तरह बेकसूर मासूमों को पीटना और गाली गलौज करने का अधिकार किसने दिया..? खुलेआम जोबट पुलिस प्रशासन द्वारा पेसा एक्ट के सारे नियमों को भी ताक में रखकर ग्रामीण क्षेत्र में घुसकर बच्चों को मारा जा रहा है उनके साथ गाली गलौज की जा रही है, और बिना ग्रामसभा को सूचना दिए बगैर गिरफ्तार भी किया जा रहा है जोबट टीआई विजय देवड़ा के सामने पेसा एक्ट के सारे नियम भी कुछ भी नहीं है। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस जयराम की तलाश में आई थी, लेकिन वहां पर मौजूद बच्चों को घसीट कर बाहर निकाला गया और घरवालों द्वारा पूछने पर कहा गया इनको उल्टे सीधे केस में फसाएंगे बड़े केस लगाएंगे और कभी बाहर नहीं आने देंगे। इस तरह धमकियां भी दी गई।