स्वागत के लिए सुबह से पलके बिछाए बैठे रहे कार्यकर्ता बायपास से निकल गए प्रदेश अध्यक्ष।
उतरे चेहरों की चर्चा गुट बाजी की राजनीति कर नगर के कार्यकर्ता को कब तक अपमानित किया जाएगा
रायपुरिया परिवेश पटेल
गुट बाजी करके रायपुरिया नगर के कार्यकर्ता को कब तक अपमानित किया जाएगा भाजपा कार्यकर्ता हुए निराश सीधे बाईपास होकर निकल गए प्रदेश अध्यक्ष जबकि जिले के बड़े नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं से कहा गया था कि गांव में दो जगह होना चाहिए स्वागत इसी को देखते हुए आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के सामने स्वागत द्वार बनाया गया था ताकि प्रदेश अध्यक्ष पेटलावद की ओर निकलेंगे तो उनका स्वागत करेंगे लेकिन वह तो सीधे ही निकल गए कार्यकर्ता इंतजार करते रहे जब उन्हें मालूम पड़ा तो अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे थे क्योंकि सुबह से पलके लगाए हुए थे कब हमारे प्रदेश अध्यक्ष हमारे बीच होंगे प्रदेश में चल रही गौरव यात्रा को लेकर जो जिले में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के द्वारा सारंगी में एक सभा आयोजित की गई उसी के दौरान झाबुआ टू लाइन सारंगी के लिए प्रस्थान रिडु था कहीं इसका असर विधानसभा चुनाव में ना पड़ जाए जानकारी अनुसार रायपुरिया में स्वागत मंच बनाया गया था कुछ नेताओं के कारण नहीं आ पाए प्रदेश अध्यक्ष।कार्यकर्ताओ में खासा नाराजगी का माहोल।