सत्यनारायण गौड़ द्वारा चौकी आकर रिपोर्ट किया कि 27,11,2022 कि रात को मेरे घर के बाहर रखी सिमेंट कंक्रीट मिक्सर मशीन कोई अज्ञात चोर रात को चुरा ले गए उक्त सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया तथा पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा एसडीओपी और थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर अज्ञात चोर और चोरी की मशरूका की पतरासी सुरु की तकनीकी साधनों का उपयोग एवम मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली की उक्त चोरी नौगांव नागला के सुरेश पिता नरसिंह कटारा ,मदन पिता कालू माल द्वार की गई हे उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को पिक अप वाहन सहित पीछा कर पकड़ा तथा उनकी निशानदेही पर चुराई हुई मशरुका बरामद की उक्त चोरी के खुलासे में पुलिस टीम
धारा – 379 IPC
नाम आरोपी -1) सुरेश पिता नरसिंह कटारा उम्र 23 वर्ष निवासी नौगांव नागला
2) मदन पिता कालू माल उम्र 27 वर्ष निवासी नौगांव नागला
एक अन्य आरोपी फरार
बरामद मशरुका – सीमेंट कांक्रीट मिक्सर मशीन अनुमानित कीमत 90000 रूपये
विशेष भूमिका – ऊ.नि.पृथ्वीराज डामोर, स ऊ नि फतेसिंह बागरिया,आर जितेंद्र चौहान, प्रितम दुबे, विजय सोलंकी, लालसिंह का योगदान रहा