ग्राम पंचायत अनंतखेडी मे 1 नव. को म.प्र. स्थापना दिवश पर ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति, पंचायत सचिव, सरपंच, ब्लॉक समन्वय, एवं ग्राम जन के द्वारा रेली निकाल कर स्थापना दिवश मनाया गयाग्राम पंचायत अनंतखेडी मैं मध्य प्रदेश का 67वा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अनंतखेडी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे सिकल सेल प्रभारी, कोरोना वोलेंटियर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्वय प्रवीण, बाफना एवम सरपंच, उपसरपंच, सचिव,रोजगार सहायक, ,ग्रामीणजन उपस्थित रहे।