जितेन्द्र बेरागी बामनिया
बामनिया मे रतलाम रोड पर सत्तु ठाकुर ठेकेदार की एक कंट्रक्शन में माल मिलाने के उपयोग में आने वाली मिक्सर मशीन (हान्डा) घर के बाहर रखी थी जो 27 तारीख की रात को चोरी हो गई थी। बामनिया चौकी प्रभारी पृथ्वीराज सिंह डामोर की सघन जांच पड़ताल में मशीन को ले जाते हुए एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।फुटेज के आधार पर उक्त वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है।