आजादी के 75 वर्ष में नेहरू युवा केंद्र धार और स्वराज अमृत महोत्सव समिति राजगढ़ के द्वारा विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर के खेल मैदान में किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पूजन कर किया गया जिसमें कबड्डी, खो-खो, दौड़ की गयी | कबड्डी में विजेता टीम यंग स्टार राजगढ़ व उपविजेता स्टार क्लब राजगढ़ रही | खो-खो में विजेता भगवान बिरसा मुंडा छात्रावास व उपविजेता लछ्य सेंट्रल स्कूल की टीम रही | वंही दौड़ में प्रथम स्थान सुनील सारेल व द्वितीय स्थान मोहित सतपुड़ा ने प्राप्त किया। अतिथि में श्री बाबूलाल परमार स्वराज्य अमृत महोत्सव जिला समिति सदस्य, सु श्री ज्योति चौहान फुटबॉल अंतराष्ट्रीय खिलाडी सरदारपुर, श्री निमिष जी जैन अधयच्छ भारत विकास परिषद राजगढ़ इकाई द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।