संतोष प्रजापत की रिपोर्ट
थांदला लिमडी मार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिस में मोटरसाइकिल सवारो को गंभीर चोटे आई है। जिन्हें थांदला सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। दरअसल परवलिया थांदला के बीच दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ंत हो गई तभी थांदला विधानसभा के दो बार के विधायक रह चुके पूर्व विधायक व अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाभर का वहीं से गुजरना होगा उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर उतरे व राहगीरों को सड़क से किनारे किया तथा वाहन का प्रबंध कर उन्हें उपचार के लिए थांदला सिविल अस्पताल भेजा गया कल सिंह भाभर के द्वारा मानव सेवा का यह रूप देख कर राह से गुजर रहे राहगीरों ने भी कल सिंह भाभर का धन्यवाद दिया तथा उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की