कल्याणपूरा
कल्याणपूरा नगर के प्रमुख मंदिरों में से एक चारण समाज का प्रमुख आवड़ माता मन्दिर जो कि अपने आप मे एक विशेष महत्व रखता है जो कि चारण समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है आज यहां पर खोडियार जयंती के पॉवन अवसर पर जगतजननी माँ आवड़ के मंदिर में माता जी को चांदी के आठ मुकुट रिटार्यड पशु चिकित्सक डॉ लक्ष्मण सिंह चौहान व चौहान परिवार की ओर से माँ के श्री चरणों में अर्पण किये गए। इस अवसर पर उनके ग्रह निवास से शोभा यात्रा निकाली गई जो कि आवड़ माता मंदिर पहुची जहां पर माता जी चरणों मे चांदी के मुकुट अर्पण किए इस दौरान समस्त चारण समाज उपस्थित रहा।