हम बात कर रहे हैं सारंगी क्षेत्र की यहां कुएँ से विद्युत मोटर कि चोरी आम बात हो गई है क्योंकि इस प्रकार की घटनाए कई बार देखी जा चुकी है, मगर पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैयों से चोरों के हौसले बुलंद हो जाते हैं जिससे चोरी की आशंका बनी रहती है। बीती रात में चार किसान के कुएं व नहर से चोर मोटर चोरी करके ले गए इस प्रकार की चोरी से किसानों को नुकसान ही नहीं आर्थिक बोझ भी वहन करना पड़ता है। क्षेत्र मे लगातार चोरी हो रही है इससे पूर्व भी सारंगी मठमठ रोड़ पर अमरोली नहर से एक ही रात में चोरों द्वारा 8 इंजन चुरा ले गए जिसका अभी तक कोई पता,सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा क्षेत्र में आए दिन मोटरों की चोरी बढ़ती जा रही है कई बार चोरियां हो चुकी है मगर प्रशासन के हाथ हर बार खाली ही रहे आखिर प्रश्न यह उठता है कि पुलिस प्रशासन के हाथ हर बार खाली क्यों रह जाते हैं चोरियों की वजह से प्रशासन जनता में अपना विश्वास खोते जा रहा है पुलिस प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है और छोटी मोटी चोरी या पकड़ कर पुलिस वाह वाही लूटने में लगी हुई है जबकि केवल पुलिस कर्मचारी के घर की चोरी को छोड़ कर अब तक सारंगी की कयी चोरीयों का पुलिस खुल्ला भी नहीं कर पाई है