अलीराजपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम भीमबयडा में MSW छात्र देवीसिंह सोलंकी ने निःस्वार्थ सेवा भाव से वह अपने खुद के जन्म दिन के अवसर पर गांव कि प्राथमिक स्कूल भीमबयडा पटेल फलिया में अपने जन्म दिन के अवसर पर बच्चो को मास्क, सैनिटाइजर, पारलेजी बिस्किट व कोफिया, पेन, पेंसिल, रबड़, सौपनर, बाल पोथी वितरण किया और बच्चो को यहां संदेश दिया कि एक एक वर्ण वर्णमाला शब्दों अर्थ के ज्ञानी बनों ,,,जन्म दिन पर सामग्री बाटने का मकसद मेरा यहां था कि छोटे बच्चे ही समाज और देश का भविष्य है ,,और यही मेरा उदेश्य है, देश का बच्चा पड़ेगा तभी देश सक्षम होगा, जागरूक होगा, और अलीराजपुर जैसे जिले की गरीबी से लड़ पाएगा, समाज को उचित स्थान दिलाएगा इसलिए बच्चे पढ़े और आगे बढ़े यही हमारी प्राथमिक सोच है।