हेमंत राठौड़
करडावद में पेटलावद बदनावर हाईवे स्थित खेत किनारे पर अनजान व्यक्ति द्वारा बीती रात केमिकल छोड़ा गया। जिससे किसान के गेंहू जल गये। किसान ने अनजान व्यक्ति के खिलाफ पेटलावद थाना मैं रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। अनुविभागीय अधिकारी को किसान द्वारा आवेदन दिया गया।किसान द्वारा सरकार से मुआवजे की मांग की गई। साथ ही राहगीरों को उक्त रास्ते से निकलने वक़्त सास लेने मैं तकलीफ हो रही है। केमिकल हवा के द्वारा घुलने से काफी परेशानी हो रही है। वही आशंका है कही यही केमिकल के सम्पर्क मैं चरवाहे व गाय भेस बकरी ना आ जाए। वर्ना बड़ी दुर्घटना होना निश्चित है।