भारतीय सफाई मजदूर संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अमर महतेल के निर्देशानुसार झाबुआ विभाग प्रमुख सौरभ पोरवाल के अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री हीरा रानवे द्वारा माधव सिंह चौहान को भारतीय सफाई मजदूर संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।नियुक्ति के बाद नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत समारोह का आयोजन मेघनगर नगर परिषद प्रंगण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मोहन प्रजापत , अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष यूसुफ भारतीय, उत्सव समिति के अध्यक्ष -उपाध्यक्ष अशोक बंधु एवं दिलीप देवाना सहित, रोटरी क्लब के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, युवा समाजसेवी कौशल सोनी,समाजसेवी राहुल अग्रवाल, रमेश वसूनिया आदि की उपस्थिति में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आपको बता दें कि माधव सिंह चौहान पूर्व में उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं कई सामाजिक पदों पर निर्वहन बखुबी कर चुके हैं वर्तमान में नगर परिषद स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद के साथ अव यह एक बड़ी जिम्मेदारी भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के रूप में दी गई। स्वागत के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष माधव सिह चौहान ने कहा कि कहा कि संग़ठन के माध्यम से कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया जा सकता है। मै सभी लोगो के साथ मे हमेशा खड़ा रहूंगा। जिले के सभी ब्लाकों में संगठन तैयार कराये जाएंगे। भारतीय सफाई मजदूर संघ की रीति नीति एवं शासन के साथ कार्य करके संगठन को मजबूती देखकर सफाई कर्मचारियों की तकलीफों का ध्यान रखकर उन्हें मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया जाएगा इस अवसर पर नगर के समाजसेवी नगर परिषद कर्मी सफाई कर्मचारी आदि स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।