आजकल शादियों का मौसम चल रहा है। शादियों में आए बाराती अलग ही टशन में रहते हैं और कभी कभी वे खुद ही रंग में भंग कर देते हैं। कुछ ऐसा ही खवासा के बाजना रोड पर हुवा, बारात की भीड़ से लगे ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे पुलिस जवान को एक शराबी युवक ने थप्पड़ जड़ दिया, वही पुलिस जवान ने खावसा चौकी पर सूचना कर ओर जवानों को बुलाया और चौकी के चार पहिया वाहन में डालकर चौकी पर ले गये।
इनका कहना है…
उक्त शराबी पर धारा 25 बी का मुकदमा दायर कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।