@उमेश चौहान
पिछले दिनों झाबुआ जिला अस्पताल मे सीट स्केन के नाम पर चल रही लूट को लेकर जनता ने सोशल मड़िया पर जमकर भड़ास निकाली थी जिसको लेकर वॉइस ऑफ झाबुआ ने शुरू हुई लूट की दुकान शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद विभाग में बैठे जिम्मेदार जागे ओर सिटी स्केन के चार्ज नोटिफिकेशन बोर्ड अस्पताल में लगा दिये जिसके बाद अब आम जनता को इस ठगी का शिकार नही होना पड़ेगा उन्हें अब कम रुपयों में ही चार्ज देना होगा। जिसको लेकर आम जनता ने खुशी व्यक्त की है