परवलिया
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत दिल्ली मुंबई 8 लाइन एक्सप्रेसवे बना रही जीआर इंफ्रा कंपनी के पैकेज नम्बर 25 के जीआर केम्प परवलिया के सामने आज मुफ्त हेलमेट वितरण का आयोजन किया गया एवं रोड पर निकलने वाले दुपहिया मोटर साइकिल चलाने वाले वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये गए इस दौरान जी आर इंफ्रा प्रोजेक्ट मैनेजर मंगलेश पांडे जी , काकनवानी थाना प्रभारी हिरूसिंह रावत , हेडसाहब श शिवकुमार कुशवाह , स्ट्रक्चर मैनेजर डोंगरे,डीपीएम प्रदीप जाड़ोन, शसीताराम पारीख , हाइवे मैनेजर पवन मिश्रा, महादेव जी, इकबालसिंह जी राठौर, धर्मेंद्र कुशवाह जी, आदी उपस्थित रहे ।