@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
खवासा क्षेत्र के जयस कार्यकर्ताओं ने अलग राज्य भील प्रदेश की मांग करते हुए माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम उप तहसील कार्यालय खवासा में नायब तहसीलदार अनिल बघेल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा सह संयोजक बाबुलाल सिंगाड,जयस थांदला ब्लाक अध्यक्ष मनोहर बारिया,ब्लाक उपाध्यक्ष रमेश वसुनिया,ब्लाक मिडिया प्रभारी सुनिल डामर,योगेश कटारा,बद्री डिंडोर,गोरधन डामर,तोलसिंग गरवाल,मनिष गरवाल,विजय डामर,देवू देवदा,सांवरा पारगी, प्रेमचंद डामर एवं खवासा क्षैत्र जयस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।