सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कल्यणपुराम मै 10 लोगों ने किया रक्तदान । रक्तदान मै युवाओं ने बड़चढ़ के हिस्सा लिया। जयप्रकाश राठौर कहते है यदि हम किसी एक व्यक्ति जो जीवन के लिए संघर्ष कर रहा हो उसे जीवन दान दे तो यह एक महान कार्य है। रक्तदान को महादान इसलिए कहा जाता है, क्योंकि रक्त की कुछ मात्रा किसी का जीवन बचा सकती है। चिकित्सालयों में आज भी अनेक सडक हादसों में घायल युवा इसलिए दम तोड देते हैं, क्योंकि समय पर उन्हे रक्त नहीं मिल पाता है। ऐसा ही कुछ उन गर्भवती स्त्रियों के साथ होता है, जिन्हे प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता के समय रक्त नहीं मिल पाता है। इसलिए रक्तदान एक महान दान है, खासकर युवाओं को इसमें बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मै रक्तदान शिविर मै वरिष्ठ लेबटेकनिशन जयप्रकाश राठौर बायो केमिस्ट वीरेंद्र सिसोदिया विनय हिहौर आदि उपस्थिति थे.