वॉइस ऑफ झाबुआ/मेघनगर
मेघनगर लोकतंत्र के महापर्व पर भाग्य विधाताओ ने प्रत्याशियों के भाग्य का किया फैसला। मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग कर। आज नगर परिषद चुनाव में अपने सभी वार्ड पार्षदों के लिए मतदान किया। मतदान करने में कुछ युवा जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। मतदान करके काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे थे। मतदान को लेकर जनता सवेरे से ही मतदान करने के लिए काफी उत्साहित थीं। क्योंकि जनता अपने नगर का विकास देखना चाहती है जिसके लिए जनता ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ वार्डों में सवेरे से ही अच्छा मतदान रहा। मगर दोपहर में हल्की फुल्की बारिश की बूंदाबांदी ने मतदान की गति थोड़ी सी धीमी जरूर की परंतु बारिश की बूंदाबांदी रुक जाने के बाद मतदान ने फिर से अपनी गति तेज की। सबसे ज्यादा मतदान वॉर्ड नम्बर 13 और 15 में हुआ वार्ड नंबर 13 में 93.3% ओर वॉर्ड नम्बर 15 में 93.8% मतदान का आंकड़ा रहा। सबसे कम मतदान वॉर्ड नम्बर 10 में 53.7% मैं रहा। कुल औसतन मतदान प्रतिशत 81.2% रहा। इतने प्रतिशत मतदान होना लोकतंत्र के महापर्व को सफल जरूर कर पाया है। अब प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो चुका है। जो आने वाली 20 जुलाई को खोला जाएगा।जिसके बाद नगर परिषद में जाने के लिए 15 पार्षद जो कि जनता के द्वारा चुनकर अपने वार्ड के विकास के लिए परिषद में जाकर जनता के हित में विकास कार्य करेंगे।
वृद्धजन का हाथ पकड़कर निर्वाचन बूथ तक ले गए कलेक्टर मिश्रा
कलेक्टर मिश्रा ने मतदान केन्द्रों पर विजिटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये एवं एक वृद्धजन की सहायता हाथ पकड कर निर्वाचन बुथ तक ले गये एवं आदर्श मतदान केन्द्र का भी अवलोकन किया। मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान आदर्श मतदान केन्द्र पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सेल्फी पॉइट पर सेल्फी ले कर मतदाताओं को जागरूक किया।