@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
सुनिल डामर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडीपाडा में जीवविज्ञान शिक्षक नहीं होने से बायोलॉजी संकाय लेने वाले छात्र प्रवेश के लिए अन्यत्र भटकने को मजबूर हैं।वर्तमान में कुकडीपाडा स्कूल में बायोलॉजी एवं अन्य संकाय के कोई भी स्थाई शिक्षक नहीं है एक मात्र अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढाई होती है।छात्र-छात्राओं ने बताया कि नजदीकी कुकडीपाडा हायर सेकंडरी स्कूल होने से हमें खवासा व अन्य स्कूलों में भी प्रवेश देने से मना कर दिया जाता है।और कुकडीपाडा स्कूल में शिक्षक नहीं होने से हमें काफी नुकसान हो रहा है इसलिए स्थाई शिक्षक कि व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देते हुए योगेश कटारा ने बताया की यदि 6 दिन में स्थाई शिक्षक कि व्यवस्था नहीं की जाती है तो हम सभी छात्र-छात्राओं के साथ धरना देंगे।ज्ञापन में देते वक्त जयस अध्यक्ष योगेश कटारा,मुकेश गेहलोत,सुनिल गेहलोत,पप्पू सिंग कटारा एवं स्कूल के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।
मैं कोशिश में लगा हुआ हूं यदि कोई अतिथि मिल जाए तो व्यवस्था करवाते हे।
संजय सिकरवार
प्राचार्य शा.उ.मा.वि.कुकडीपाडा