@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
दिलीपसिंह भूरिया
चंद्रशेखर आजाद नगर,,नगर के दाहोद रोड़ स्थित हैं नवचेतना विस्तार केंद्र में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री परिजनों द्वारा विशेष यज्ञ कर्म, आरती प्रसादी का आयोजन किया गया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पंडित प्रकाश नारायण द्वारा गायत्री परिजनों की उपस्थिति में यज्ञ कर्म,आरती प्रसादी के साथ भव्य आयोजन किया गया जिसमें नगर के गायत्री परिजनों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लाभ लिया गया।आयोजन के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर,पार्षद सीमा डावर गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन बाबूलाल वाणी,रमेशचंद्र शाह,महेशचंद्र शाह,आनंद शाह,मनोहरलाल गौड़,भारतसिंह अजनार,अमरसिंह अखाडि़या,औच्छबलाल गुप्ता,हेमेन्द्र गुप्ता,सुभाष निगम, कन्हैयालाल बसेर,बाबूलाल आर्य व बडी़ संख्या में महिला पुरूष व बच्चों ने भाग लिया