@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
विनोद शर्मा
करवड़:मातापाड़ा खेत पर काम करने गया बद्री पिता दिता बारीया को सांप के काटने से हुई मौत,बद्री की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई,ग्राम पंचायत करवड़ द्वारा सहायता राशि 5000 रुपए सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ और मंत्री आशीष बैरागी और मातापाड़ा के ग्रामवासियों द्वारा बद्री की पत्नी मुन्नी बारीया को पंचायत करवड़ व मातापाड़ा के ग्रामवासीयो द्वारा ₹5000 सहायता राशि प्रदान की