अलीराजपुर जिले में आत्म हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकतर युवा वर्ग ही आत्म हत्या कर रहे हैं। उनके पीछे का कारण क्या है प्रशासन का भी चिंता विषय बना हुआ है।
आज सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम डाबड़ी में 18 वर्षीय युवती की लाश पेड़ से लटकी मिली । मंगलवार को घर से बकरी के लिए चारा लेने जाने का कहकर निकली थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश किया तो पेड़ से लटकी हुई मिली। उमराली चौकी प्रभारी एम एस हाड़ा ने बताया कि मृतिका का नाम सायदा पिता नानला निवासी डाबड़ी है। पेड़ से लटकी हुई मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा आखिर क्या है मामला।