मप्र शासन संस्कृति विभाग भोपाल के निर्देश पर एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में झाबुआ शहर में आगामी 11 से 17 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ संचालित किया जाएगा। उक्त अभियान शहर में सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु नगरपालिका झाबुआ के सभा कक्ष में 12 जुलाई, मंगलवार को दोपहर नपा अधिकारी-कर्मचारियो की महत्वपूर्ण बैठकर आयोजित हुई।बैठक में नपा सीएमओ एलएस डोडिया ने उपस्थित समस्त कर्मचारियों को मप्र शासन द्वारा आगामी एक सप्ताह तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’विस्तृत रूप से चलाए जाने संबंधी जानकारी दी एवं निर्देश दिए कि इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। शहर में प्रत्येक घरों एवं भवनों के मालिकों से सपंर्क कर उनसे 11 से 17 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) लगाए जाने हेतु प्रेरित किया जाए।
देशभक्ति का दे परिचय
सीएमओ डोडिया ने समस्त शहरवासियों से अपील जारी करते हुए कहा है कि शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक नागरिक अपने घरों पर एक सप्ताह तक राष्ट्रीय ध्वज लगाकर देशभक्ति का परिचय दे। इस दौरान देश के लिए जान देने वाले शहीदों, सेनानियों और क्रांतिकारियों को भी नमन किया जाए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के साथ वार्ड प्रभारी भी नियुक्त किए गए। बैठक में नगरपालिका के सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल, तारसिंह बारिया, राजस्व निरीक्षक अयूब खान, राजेश बारिया, पंकज सोलंकी, आशीष भाबर, राजेश वागुल, नपा की सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी सुश्री निधि ठाकुर, श्रीमती इंदिरा डोशी, धीरेन्द्र रावत, राहुल टॉक, भावसिंह जमरा, किशोर परखुन, सुनिल थॉमस, अजय अरोरा आदि उपस्थित थे। अंत में आभार नपा के सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल ने माना।