वॉइस ऑफ झाबुआ/मेघनगर
मेघनगर नगर परिषद् चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने की बात कही। कल 13 जुलाई को होने वाले नगर परिषद मे चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत पुलिस ने मंगलवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया और सभी पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के दिए निर्देश।