
कोंग्रेस प्रत्याशी अलीअज़गर बोहरा
झाबुआ/मेघनगर
मेघनगर में पँचायत चुनाव का प्रचार प्रसार अब आखरी दौर में है यहां इस बार चुनाव प्रचार रोमाचक रहा हम बात करते है मेघनगर के वार्ड क्रमांक 6 की जहाँ से कोंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी है अली अजगर बोहरा …इस वार्ड में कोंग्रेस के दिग्गज नेताओं का वास है जिनकी तूती आज भी नगर में बोलती है ओर चुनावी मैनेजमेंट के वो बड़े खुलाडियो में से है अब देखना यह है कि क्या यह सब दिग्गज कोंग्रेस नेता जिनका वोट भी वार्ड क्रमांक 6 में है क्या वह नेता अली अजगर बोहरा को इस वार्ड से चुनाव जीता पाएंगे या नही…..क्यो की यह सभी कोंग्रेस नेता किसी न किसी बड़े पद पर विराजमान रहे है या अभी भी विराजमान है ऐसे में इस चुनाव में इनकी इज्जत भी दांव पर लगी हुई है …बोले तो वार्ड क्रमांक 6 से कोंग्रेस की इज्जत इस बार दांव पर लगीं हुई है