@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
निलेश डावर
आदिवासियों के ऊपर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील ग्राम बिलासा का एक युवक अपनी बहनों के साथ इंदौर में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था वहां रहने के लिए उन्होंने एक रूम किराए से लिया, इंदौर मे मुस्लिम समाज के कुछ लोगो ने अपने ही घर के किरायेदार आदिवासी युवक जो की अलीराजपुर जिले का निवासी है को बकरीद पर बकरा लेने जाने के बहाने ले जाकर बंद कमरे मे बेरहमी से पाइप और लातघुसो से मारा, यही नहीं उसके अन्दर पेट्रोल भी डाला, इतनी बेरहमी से किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही मकान मालिक नाजिम खान ने अन्य 4 लोगो के साथ मिलकर इस हरकत को अंजाम दिया। रात 12 बजे बाद मुश्किल से एफआईआर की गई है।