सरकारी जमीनों पर दुकान में बनाकर लाखों रुपए का खेल करने की लिए हर संभव प्रयास करने वाली पेटलावद नगर परिषद को रविवार की सुबह लगातार जन आक्रोश का सामना करना पड़ा| स्थानीय साईं मंदिर के पास बने हुए सरकारी नाले और जहां पर लोग कूड़ा कर कट डालते हैं वहां पर मंदिर बनाने की बात को लेकर जनता और नगर परिषद के अध्यक्ष के बीच मामला तल्ख हो गया है ।मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है । वही सारे नियम कायदों को ताक पर रखते हुए नगर परिषद के द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसके संबंध में पूछने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार से अधिकृत अनुमति लेना नहीं बताते हुए खुद को ही प्रशासन बता दिया है पूरा