@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
आज मंडी प्रांगण में जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति)संगठन की 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई ! बैठक जयस के वरिष्ठ बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में विश्व आदिवासी दिवस मनाने के साथ ही भील प्रदेश की मांग हेतु ज्ञापन सौंपने, तथा राजस्थान में आदिवासियों की धरोहर मानगढ़ तक वाहन रैली के संबंध में विशेष चर्चा हुई। बैठक में जयस,ACS(आदिवासी छात्र संगठन),भील प्रदेश की तीनों विंग के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित हुए।