@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
श्री काली कल्याण धाम धार्मिक न्यास ट्रस्ट , उदयपुरिया झाबुआ में श्री माँ महाकाली , माँ चामुंडा , श्री कालभैरव , श्री हनुमान जी , श्री भोलेनाथ की मूर्ति का विस्थापन व प्रतिष्ठा परम पूज्य स्वामी श्रीमहन्त भूमानन्द सरस्वती जी महाराज के शुभ सानिध्य में व श्री काली कल्याण धाम पीठाधीश्वर , व श्री पंचायती बडा उदासीन अखाड़ा महंत श्री पर्वतनाथ जी के शुभ हाथों से आज सुबह शुभ महूर्त में संम्पन्न हुई।इस शुभ अवसर पर पर्वतनाथ जी के शिष्य नरेन्द्र नाथ व ईश्वरनाथ सहित बड़ी शंख्या में जन मानस उपस्थित रहा।