@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
सुरेश परिहार
सारंगी बस स्टैंड से बदनावर थांदला हाईवे चौपाटी तक सड़क निर्माण करीब 3 वर्ष पहले हुआ था लेकिन रोड बनने के बाद रोड की दोनों बाजू की साइड नहीं भरी गई थी जिसके कारण पूरा रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है रोड के साइड कटने से वाहन चालक को काफी परेशानी हो रही है वाहन चालक एक दूसरे को साइड नहीं देते हैं इस कारण आए दिन वाहन चालकों में झगड़े होते हैं सबसे ज्यादा परेशानी टू व्हीलर चालक को होती है सामने से फोर व्हीलर आने पर गाड़ी को साइट मैं उतारने पर आए दिन हादसे होते हैं यह रोड सारंगी बस स्टैंड से गुणावद तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बना हुआ है और सारंगी चौपाटी से सारंगी बस स्टैंड तक पी डब्लू डी विभाग में आता है बरसात की मौसम होने के कारण गड्ढों में पानी भरा रहता है वाहन चालकों को गड्ढा कितना गहरा है इसका पता नहीं चलता है पी डब्लू डी विभाग को इस ओर ध्यान देकर रोड की साइट भरवाना चाहिए ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो नगर के लोगों ने एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग की है रोड की दोनों और साइड भरवा कर लोगों को राहत दे क्या जिला प्रशासन ध्यान देगा या किसी बड़े हादसे का इंतजार रहेगा,यह रोड सारंगी नगर बदनावर थांदला हाईवे से जुड़ा हुआ है इस रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है