@Voice ऑफ झाबुआ @वॉइस ऑफ झाबुआ
विनोद शर्मा
करवड़ उपसरपंच का चुनावी माहोल एक बार फ़िर जोर पकड रहा हे और उपसरपंच की कर रहे हैं दावेदारी
गांव की हर गली मोहल्ले में हो रही उपसरपंच की चर्चा तो कई पंच कर रहे हैं अपनी दावेदारी और उपसरपंच का चुनाव जितने की जुगाड़ में लग गए हैं, खेर माना कि वह वाजिब भी है कि उन्होंने इतनी मेहनत से कड़े मुकाबले मैं जीत हासिल की है पर सवाल उनका है जो लोग ना तो खुद पंच है ना उनके पास कोई पंच सपोर्ट में है फिर भी उस सरपंच के लिए मीटिंगे करने लग गए हैं,और चने के झाड़ पर चढ़ा रहे हैं कि तुम उपसरपंच की दावेदारी करो हम तुम्हारे समर्थन में हैं,केवल और केवल अपना मतलब सिद्ध करने में लगे हैं सावधान और उपसरपंच के दावेदार भाई हो जाइए होशियार क्योंकि सपोर्टर लोग भी ऐसे ही हैं।